insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi inaugurated and laid the foundation stone for several projects worth over Rs 42,000 crore for agriculture and allied sectors
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से स्वदेशी उत्पाद खरीदकर त्योहार मनाने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों की खरीद कर त्योहार मनाने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से त्योहारों पर खरीदे गए स्‍वदेशी उत्‍पादों को सोशल मीडिया पर साझा करने का भी आग्रह किया ताकि दूसरे लोग भी स्‍वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए प्रेरित हों। MyGovIndia के एक पोस्ट के जवाब में, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा कि भारत में बने उत्पादों खरीदें और गर्व से कहो ये स्वदेशी हैं। प्रधानमंत्री की यह अपील स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के बीच आई है, जो आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण का संदेश देता है। इस पहल के समर्थन में, MyGovIndia ने “दिपावली मनाएं और स्वदेशी को सशक्त बनाएं” शीर्षक से एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें नागरिकों से इस त्योहारी मौसम में केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया है।

दीपावली पर कोई अपने प्रियजनों को मंहगे उपहार देता है तो कोई अपने घरों को रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाता है। लेकिन इस बीच हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारे देश में ही कुछ कामगार ऐसे भी हैं जिनकी दीपावली हमसे ही है। अर्थात, जब हम उनके बनाए हुए उत्पादों की खरीद करेंगे तभी उनके घर भी दीपावली पर खुशी की रौशनी से जगमगाएंगे। इसलिए जितना हो सके इस दीपावली, स्वदेशी उत्पादों की खरीद करें और कारण बनें इन घरेलू उत्पादों को बनाने वाले लोगों के चेहरे की मुस्कान का और साथ ही संकल्प लें स्वदेशी के मंत्र को अपनाने का।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *