insamachar

आज की ताजा खबर

Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal met Luxembourg Deputy Prime Minister and Minister of Foreign Affairs and Trade Xavier Bettel and German business leaders
बिज़नेस

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लक्जमबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश एवं व्यापार मंत्री जेवियर बेटेल तथा जर्मन व्यापार जगत के प्रमुखों से मुलाकात की

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लक्जमबर्ग के उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश एवं व्यापार मंत्री जेवियर बेटेल से मुलाकात की। इससे पहले, 23 अक्टूबर 2025 को उन्‍होंने जर्मन संघीय आर्थिक मामलों एवं ऊर्जा मंत्रालय और संघीय चांसलरी में उच्च-स्तरीय बैठक की थी। दोनों नेताओं ने आर्थिक संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और द्विपक्षीय व्यापार एवं व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करने के नए अवसरों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने भारत की आगामी राजकीय यात्रा के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।

पीयूष गोयल ने प्रमुख जर्मन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ भी चर्चा की। उन्होंने इन्फिनियॉन टेक्नोलॉजीज एजी के सीईओ जोचेन हानेबेक, शेफलर ग्रुप के सीईओ क्लॉस रोसेनफेल्ड, रेन्क व्हीकल मोबिलिटी के सीईओ माइकल मसूर, हेरेनक्नेच्ट एजी के सीईओ मार्टिन हेरेनक्नेच्ट, एनरट्रैग के बोर्ड सदस्य टोबियास बिशॉफ-नीम्ज और मर्सिडीज-बेंज के सीईओ ओला कैलेनियस से मुलाकात की।

बैठक में भारतीय और जर्मन कंपनियों के बीच खासकर रक्षा, ऊर्जा, उभरती प्रौद्योगिकियों और परिवहन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तालमेल और सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई। व्यापार प्रमुखों ने भारत में कारोबार के लिए अपने आशावादी दृष्टिकोण और अपनी आर्थिक साझेदारियों को और मजबूत करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की।

पीयूष गोयल आज बर्लिन ग्लोबल डायलॉग में वैश्विक व्यापार पर एक उच्च स्तरीय पैनल में शामिल होंगे और जर्मन व्यवसायों और उद्योग संघों के प्रमुखों के साथ अपनी बातचीत जारी रखेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *