insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu greeted the countrymen on the occasion of Chhath Puja
भारत मुख्य समाचार

देश के विभिन्न हिस्सों में चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा आज से शुरू

देश के विभिन्न हिस्सों में चार दिवसीय आस्‍था का महापर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। सूर्य देव को समर्पित यह पर्व प्रकृति की पूजा और स्वच्छता का प्रतीक है।

इस पर्व के दूसरे दिन खरना होता है। खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करते हैं। व्रत के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न नदियों और जलाशयों के किनारे स्थित छठ घाटों पर अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। मंगलवार को व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का समापन हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से छठ पूजा से जुड़े गीत साझा करने का आग्रह किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने लिखा कि छठी मैया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता को बढ़ाते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *