insamachar

आज की ताजा खबर

अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत ने पाकिस्तान से अवैध कब्ज़े वाले क्षेत्रों, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में मानवाधिकारों का गंभीर उल्‍लंघन बंद करने को कहा

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि पर्वतानेनी हरीश ने पाकिस्‍तान से कहा है कि वह जम्‍मू-कश्‍मीर के अपने अवैध कब्‍जे वाले इलाकों में मानवाधिकारों का गंभीर उल्‍लंघन बंद करे। उन्‍होंने कल 80वें संयुक्‍त राष्‍ट्र दिवस के अवसर पर आयोजित खुली बहस के दौरान संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए यह बात कही।

पर्वतानेनी हरीश ने दोहराया कि जम्‍मू-कश्‍मीर हमेशा ही भारत का अभिन्‍न और अविभाज्‍य अंग रहेगा। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों ने समय की कसौटी पर खरी उतरीं देश की लोकतांत्रिक परम्‍पराओं और संवैधानिक रूपरेखा के अनुरूप अपने मौलिक अधिकारों का इस्‍तेमाल किया है।

पर्वतानेनी हरीश ने संपूर्ण विश्‍व को एक परिवार मानते हुए वसुधैव कुटुम्बकम के प्रति देश की प्रतिबद्धता पर बल दिया, जिसमें सभी के लिए न्‍याय, गरिमा और समृद्धि सुनिश्चित होती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *