insamachar

आज की ताजा खबर

ISRO launched the country heaviest communication satellite Cms-03
भारत मुख्य समाचार

ISRO ने देश का सबसे भारी संचार उपग्रह Cms-03 लॉन्च किया

ISRO ने श्रीहरिकोटा से देश का सबसे भारी संचार उपग्रह Cms-03 लॉन्च किया। इस मिशन का उद्देश्‍य नौसेना की संचार क्षमताओं और कनेक्टिविटी को बढाना तथा उच्च क्षमता वाली बैंडविड्थ प्रदान करना है। सीएमएस-03 उपग्रह एक मल्टी-बैंड सैन्य संचार प्रणाली है। यह उपग्रह आवाज, डेटा और वीडियो लिंक के लिए ट्रांसपोंडर ले जाएगा। यह सी, विस्तारित सी और केयू बैंड में काम करेगा। सीएमएस-03 विस्तृत समुद्री क्षेत्र और भारतीय भूभाग की कवरेज प्रदान करेगा, जिससे नौसेना की संचार क्षमता में सुधार होगा। इस उपग्रह से दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल पहुंच भी बढ़ेगी।

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने संचार उपग्रह सीएमएस-03 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और भारतीय नौसेना को हार्दिक बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सबसे भारी संचार उपग्रह सीएमएस-03 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *