insamachar

आज की ताजा खबर

Six people were killed today after being hit by a train at Chunar railway station in Mirzapur, Uttar Pradesh.
भारत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन पर आज रेलगाड़ी की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय कालका-हावड़ा मेल रेलगाड़ी की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ज़िला मजिस्ट्रेट पवन कुमार गंगवार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर गोमोह-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर रेलगाड़ी सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर सोनभद्र से प्लेटफ़ॉर्म नंबर 4 पर पहुँची। प्लेटफ़ॉर्म नंबर 4 पर उतरने के बजाय श्रद्धालु दूसरी तरफ़ उतर गए और प्लेटफ़ॉर्म नंबर 3 पर पहुँचने के लिए पटरी पार करने की कोशिश की परंतु वहाँ से गुज़र रही कालका मेल रेलगाड़ी की चपेट में आ गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुँचने, राहत कार्य में तेज़ी लाने और घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *