फिलीपींस में इस साल के सबसे भीषण कालमेगी तूफ़ान से 66 लोगों की मौत हो गई। तूफान से लाखों लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा। यह तूफ़ान कल सुबह तट पर पहुंचने के बाद से कमज़ोर पड़ गया है।
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद का अनुमान है कि 49 मौतें सेबू में हुई हैं। इनमें से ज़्यादातर मौतें मलबे में दबने, भूस्खलन, बारिश और बाढ़ के कारण हुई हैं। तूफ़ान के वियतनाम की ओर बढ़ने का अनुमान है।




