insamachar

आज की ताजा खबर

Typhoon Kalmaegi kills 66 in Philippines
अंतर्राष्ट्रीय

फिलीपींस में तूफ़ान कालमेगी से 66 लोगों की मौत

फिलीपींस में इस साल के सबसे भीषण कालमेगी तूफ़ान से 66 लोगों की मौत हो गई। तूफान से लाखों लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा। यह तूफ़ान कल सुबह तट पर पहुंचने के बाद से कमज़ोर पड़ गया है।

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद का अनुमान है कि 49 मौतें सेबू में हुई हैं। इनमें से ज़्यादातर मौतें मलबे में दबने, भूस्खलन, बारिश और बाढ़ के कारण हुई हैं। तूफ़ान के वियतनाम की ओर बढ़ने का अनुमान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *