insamachar

आज की ताजा खबर

India-Japan partnership contributes to strategic stability in the Indo-Pacific region, says EAM Dr. Jaishankar
अंतर्राष्ट्रीय भारत

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा – भारत-जापान के बीच साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता को बढ़ाने में योगदान देती है

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि भारत-जापान के बीच साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता को बढ़ाने में योगदान देती है। नई दिल्ली में आठवें भारत-जापान हिंद-प्रशांत मंच को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में दोनों देशों के बीच साझेदारी और मजबूत हुई है और यह पहले से कहीं अधिक महत्‍वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत-जापान सहभागिता को अपनी क्षमताओं का लाभ उठाने, आपूर्ति श्रृंखलाओं को मज़बूत करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजें, सेमीकनडक्‍टर, महत्वपूर्ण खनिजों, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विदेश मंत्री ने उल्लेख किया कि दो प्रमुख लोकतंत्रों और समुद्री राष्ट्रों के रूप में, भारत और जापान की हिंद-प्रशांत के प्रति बड़ी ज़िम्मेदारी है ।

दो प्रमुख लोकतंत्रों और समुद्री राष्ट्रों के रूप में, भारत और जापान की हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति बड़ी ज़िम्मेदारी है। हिंद-प्रशांत महासागर पहल, जिसमें जापान समुद्री व्यापार, परिवहन और संपर्क स्तंभ का सह-नेतृत्व करता है, हमारे योगदान को और आगे बढ़ाने की क्षमता रखती है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और जापान की प्रधानमंत्री सनाए तकाइची की हालिया बातचीत पर ज़ोर देते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह दोनों देशों द्वारा अपनी साझेदारी को दी जाने वाली प्राथमिकता को दर्शाता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *