CCI ने बीसीपी एशिया II होल्डको VII को आधार हाउसिंग फाइनेंस में 80.15% तक शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बीसीपी एशिया II होल्डको VII प्राइवेट लिमिटेड को आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 80.15% तक शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी।
प्रस्तावित सम्मिलन में आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (लक्ष्य/एएचएफएल) में बीसीपी एशिया II होल्डको VII प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता/बीसीपी एशिया) की ओर से द्वितीयक अधिग्रहण और लक्ष्य (प्रस्तावित संयोजन) के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश के माध्यम से 80.15% तक शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है।
अधिग्रहणकर्ता का नियंत्रण ब्लैकस्टोन इंक के सहयोगियों की ओर से परामर्शित और/ या प्रबंधित निधियों द्वारा किया जाता है। यह अपने गठन के बाद से भारत या विश्व में कोई उत्पाद/ सेवाएं प्रदान करने और/ या निवेश होल्डिंग का व्यवसाय करने में नहीं जुड़ी है।
टारगेट भारत में होम लोन/ आवास वित्त और संपत्ति पर लोन देने का काम करता है। यह भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के साथ एक कॉरपोरेट एजेंट (संयुक्त) के तौर पर भी पंजीकृत है और जीवन एवं सामान्य बीमा उत्पादों का वितरण करता है।



