insamachar

आज की ताजा खबर

US grants Hungary one-year exemption from sanctions on oil and gas purchases from Russia
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने हंगरी को रूस से तेल और गैस खरीद पर प्रतिबंधों से एक साल की छूट दी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्‍प और हंगरी के प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक के बाद अमेरिका ने हंगरी को रूस से तेल और गैस खरीद पर अमेरिका के प्रतिबंधों से एक साल की छूट दे दी है। यह छूट यूरोप पर रूस के ऊर्जा का उपयोग बंद करने के लिए दबाव डालने के बावजूद दी गई है।

इसके अलावा हंगरी ने लगभग 60 करोड़ डॉलर मूल्य के अनुबंधों के साथ अमेरिका से प्राकृतिक गैस खरीदने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है। बैठक में अमरीका और हंगरी के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। डोनाल्ड ट्रम्‍प ने ओर्बन के आगामी चुनाव के लिए समर्थन भी व्यक्त किया और आव्रजन नीतियों पर दोनों देशों के साझा रुख को उजागर किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *