insamachar

आज की ताजा खबर

Bihar Assembly elections
चुनाव भारत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। प्रचार के अंतिम दिन एनडीए और महागठबंधन दोनों के वरिष्ठ नेता कई रैलियां को संबोधित करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सासाराम और अरवल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के ही वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औरंगाबाद तथा कैमूर में दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद, गया तथा कैमूर में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे।

वही, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ अररिया, सुपौल और मधुबनी जिले में विभिन्न जनसभाओं में भाग लेंगे। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पूर्णिया और किशनगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, रोहतास, औरंगाबाद तथा भाबुआ में 11 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर सहित बहुजन समाज पार्टी, एआइएमआइएम और अन्य दलों के स्टार प्रचारक भी आज अंतिम दिन धुआंधार चुनावी रैलियों , जनसभाओं और रोड शो में भाग लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *