insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah visited the site of the blast near Red Fort in Delhi.
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के घटनास्थल का दौरा किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के घटनास्थल का दौरा किया। गृह मंत्री ने घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।

अमित शाह धमाके में घायल हुए लोगों को देखने लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल गए। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

गृह मंत्री ने कहा कि हर दृष्टि से मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, NIA, NSG, FSL की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और हमारी एजेंसियां धमाके के कारण का पता लगा लगा रही हैं। गृह मंत्री ने कहा कि धमाके की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने फोन कर घटना की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि हम सभी दृष्टि से जांच कर रहे हैं और जब तक घटनास्थल पर मिले सुबूतों का एनालिसिस नहीं होता, हम किसी भी एंगल को खारिज नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *