insamachar

आज की ताजा खबर

Dr S Jaishankar meets with the Foreign Ministers of Canada, Mexico and France
भारत

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कैनडा, मेक्सिको और फ्रांस के विदेशमंत्रियों के साथ मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने आज कनाडा में जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ. जयशंकर ने इस आयोजन की मेजबानी के लिए सुश्री आनंद को बधाई दी और नए रोडमैप 2025 के कार्यान्वयन में हुई प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत इस द्विपक्षीय साझेदारी के और अधिक सुदृढ़ होने की आशा करता है।

डॉ. जयशंकर ने मेक्सिको के विदेश मंत्री डॉ. जुआन रामोन डे ला फुएंते से भी मुलाकात की और व्यापार, वाणिज्य, स्वास्थ्य, फार्मास्यूटिकल्स, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। ब्रिटेन की विदेश सचिव यवेट कूपर से मुलाकात में, डॉ. जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक गति और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर भारत-ब्रिटेन विजन 2035 की पुष्टि की।

कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री ने ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा, जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल और दक्षिण अफ्रीकी विदेश मंत्री रोनाल्ड लामोला से भी मुलाकात की। उन्होंने फ्रांस के विदेश मंत्री से भी भेंट की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *