insamachar

आज की ताजा खबर

ruling NDA is headed for a landslide victory in the Bihar Assembly elections.
चुनाव भारत मुख्य समाचार

बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-NDA भारी जीत की ओर अग्रसर

बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। तीन परिणाम मिल चुके हैं। दो सीट एनडीए ने और एक सीट महागठबंधन ने जीती है। जनता दल यूनाइटेड के अनंत कुमार सिंह ने मोकामा सीट जीत ली है। उन्‍होंने आरजेडी की वीना देवी को 29 हजार सात सौ दस वोट से हराया।

केसरिया सीट से जनता दल यूनाइटेड की शालिनी मिश्रा विजयी रहीं। उन्‍होंने विकासशील इंसान पार्टी के वरूण विजय को 17 हजार चार सौ 38 वोटों से हराया।

अब तक के परिणामों और रूझानों के अनुसार एनडीए जबरदस्‍त जीत की ओर बढ़ रहा है। राष्‍ट्रीय जनता दल-आरजेडी के नेतृत्‍व में महागठबंधन राज्‍य के सभी क्षेत्रों में पिछड़ रहा है। प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी अपनी महत्‍वाकांक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं मिला है।

एनडीए 198, महागठबंधन 36 और अन्‍य छह सीट पर आगे है।

भारतीय जनता पार्टी 91, जनता दल यूनाइटेड 79, लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास 22, हम पांच और आरएलएम तीन सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

राष्‍ट्रीय जनता दल 28, कांग्रेस 4, सीपीआई माले-लेनिन चार, सीपीआईएम एक सीट पर आगे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *