लीबिया के तट पर दो नौकाओं के पलटने के कारण चार बांग्लादेशी नागरिकों की मृत्यु हो गई है। इन नौकाओं में लगभग 95 अवैध प्रवासी सवार थे। लीबिया के संगठन रेड क्रिसेंट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि त्रिपोली के पूर्व में लगभग 118 किलोमीटर दूरी पर स्थित तटीय शहर अल-खुम्स के निकट बृहस्पतिवार की रात यह दुर्घटना हुई।





