श्रीलंका तट के निकट दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाडी में आज कम हवा के दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना
श्रीलंका तट के निकट दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाडी में आज कम हवा के दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढने का अनुमान है। इसके कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है।
चक्रवात मोन्था से हुई बारिश में थोड़ी राहत मिलने के बाद, इस हफ़्ते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है। डेल्टा के कई ज़िलों और दक्षिण के कुछ ज़िलों में बारिश हो सकती है। ज़िला प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है।
चेन्नई और उसके उपनगरों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएँ चल रही हैं। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण आज आंध्र प्रदेश के भी कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, नेल्लोर और तिरुपति जिलें में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अधिकारियों ने मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है।




