दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक -एक्यूआई तीन सौ 59 दर्ज किया गया। आनंद विहार के आस-पास धुंध छाई हुई है। CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) का दावा है कि इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 383 है, जिसे ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
खराब वायु स्तर को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण को लागू कर रखा है।




