insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Police busts international arms smuggling racket
भारत

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-ISI द्वारा संचालित हथियारों की तस्‍करी करने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया, चार संदिग्ध गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्‍ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक अभियान में दस अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद कीं, जिनमें पाँच तुर्कीए निर्मित और तीन चीन निर्मित हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने आज नई दिल्ली में बताया कि यह गिरोह अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौलों की तस्करी के लिए पाकिस्तान से ड्रोन का इस्तेमाल करता था। संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *