insamachar

आज की ताजा खबर

india Parliament
भारत मुख्य समाचार

संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध समाप्‍त, दोनों पक्ष वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए सहमत

संसद में सरकार और विपक्ष के बीच दो दिन से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। दोनों पक्ष राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ और चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए सहमत हो गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में हुई व्यवसाय सलाहकार समिति की बैठक में 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा कराने की सहमति बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस चर्चा की शुरुआत करने की संभावना है। बैठक में 9 और 10 दिसंबर को लोकसभा में चुनावी सुधारों पर 10 घंटे की चर्चा आयोजित कराने का भी फैसला लिया गया है। इससे पहले कल, 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसद लगातार सदन में नारेबाजी करते रहे, जिससे कई बार सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया को बताया है कि संसदीय लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि सभी दल चर्चा के लिए सहमत हो गये हैं। मीटिंग अच्‍छी तरह से हुई है। और सहमति हो पाया है कि मंडे को लोकसभा में वन्‍दे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर हम विशेष चर्चा करेंगे। उसके बाद मंगलवार को लोकसभा में इलेक्‍शन रिफार्म्स को लेकर हम दिन भर चर्चा करेंगे। मैं सब पार्टी के नेताओं को फिर से अपील करना चाहता हूं। हम सब चाहते हैं कि पार्लियामेंट हाउस अच्‍छी तरह से चले।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *