insamachar

आज की ताजा खबर

Russian President Vladimir Putin arrives in Delhi
अंतर्राष्ट्रीय

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे। राष्ट्रपति पुतिन भारत के दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं। वे 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट करेंगे।

राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्‍यापार, अर्थव्‍यवस्‍था, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, संस्‍कृति और मीडिया सहित कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्‍ताक्षर होंगे।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुतिन के सम्‍मान में भोज का आयोजन करेंगी। यह यात्रा दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्‍व को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा और विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने का अवसर देगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति पुतिन के बीच वार्षिक शिखर सम्‍मेलन दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्‍च संवाद तंत्र है। अब तक 22 शिखर सम्‍मेलनों का आयोजन बारी-बारी से भारत और रूस में हो चुका है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *