insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Civil Aviation and the DGCA reviewed the situation regarding disruptions and flight cancellations in the operations of airline company IndiGo
बिज़नेस

नागरिक विमानन मंत्रालय और DGCA ने विमानन कंपनी इंडिगो के संचालन में व्यवधान तथा उड़ानों को रद्द करने को लेकर स्थिति की समीक्षा की

नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए की कल एक समीक्षा बैठक हुई जिसमें नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और विमानन कंपनी-इंडिगो के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। पिछले महीने के अंत से इंडिगो की सेवाओं में आई कई खामियों की सूचना के बाद यह बैठक की गई। इंडिगो प्रतिदिन लगभग 170 से 200 उड़ानें रद्द कर रही है, जो सामान्य प्रक्रिया से कई अधिक है।

राम मोहन नायडू ने विमानन कंपनी को तत्काल परिचालन सामान्य करने और हवाई किराए में किसी तरह की बढ़ोत्तरी न करने का निर्देश दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *