insamachar

आज की ताजा खबर

Government asks airline IndiGo to terminate aircraft lease agreement with Turkiye Airlines
बिज़नेस भारत

नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो के शीतकालीन उड़ान संचालन में 10 प्रतिशत कटौती का आदेश दिया

नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइंस को अपने शीतकालीन उड़ान परिचालन में दस प्रतिशत कमी करने का निर्देश दिया है। इस कटौती के लिए इंडिगो की उड़ान सेवाओं में व्यवधान और समस्या हल कर पाने में उसकी विफलता को कारण बताया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो से आज शाम पांच बजे तक संशोधित उड़ान कार्यक्रम देने को भी कहा है।

नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि इंडिगो की हाल की संचालन संबंधी विफलताओं से पैदा व्यवधान अब तेज़ी से स्थिर हो रहा है। उन्होंने दोहराया कि सरकार मज़बूत नागर विमानन प्रणाली बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इंडिगो के मौजूदा संकट पर लोकसभा में राम मोहन नायडु ने बताया कि इंडिगो को पूरी तरह जवाबदेह ठहराया जा रहा है।

इंडिगो की हालिया परिचालन विफलताओं के कारण उत्पन्न व्यवधान अब तेज़ी से स्थिर हो रहा है। इंडिगो की रोज उड़ानों की संख्या में भारी गिरावट आई है और इसके बढ़ने की उम्मीद है। आज देश भर में अन्य सभी एयरलाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं और हवाई अड्डों पर बिना किसी भीड़ या परेशानी के सामान्य स्थिति की सूचना मिल रही है। सामान वापसी और यात्री सहायता उपायों पर मंत्रालय निरंतर निगरानी रख रहा है और साथ ही जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *