अमेजन ने 2030 तक भारत में 35 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। अमेजन के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में आयोजित अमेजन संभव शिखर सम्मेलन के छठे संस्करण में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निवेश विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ अमेजन के विकास के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि इससे 10 लाख रोजगार सृजित होंगे।
इससे पहले, माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत के नेतृत्व को देखते हुए बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमता निर्माण के लिए 17 अरब डॉलर से अधिक के निवेश की घोषणा की थी।





