insamachar

आज की ताजा खबर

ISRO will launch the Blue Bird Block-2 communication satellite on Wednesday.
भारत

ISRO बुधवार को संचार उपग्रह ब्‍लू बर्ड ब्‍लॉक-2 का प्रक्षेपण करेगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) बुधवार को संचार उपग्रह ब्‍लू बर्ड ब्‍लॉक-2 का प्रक्षेपण करेगा) बुधवार को संचार उपग्रह ब्‍लू बर्ड ब्‍लॉक-2 का प्रक्षेपण करेगा। यह अमरीका की एएसटी स्‍पेसमोबाइल कंपनी का उपग्रह है, जो एलवीएम-3-एम-6 रॉकेट के जरिए पृथ्‍वी की निचली कक्षा में भेजा जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा वाणिज्यिक उपग्रह होगा। यह ब्‍लूबर्ड ब्‍लॉक-2 उपग्रहों की अगली पीढ़ी है, जिसे अंतरिक्ष से सीधे सामान्‍य मोबाइल स्‍मार्ट फोन को सेल्‍यूलर ब्राडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसरो द्वारा विकसित लांच व्हिकल मार्क-3 – एलवीएम-3 एक तीन चरणीय प्रक्षेपण यान है। इसका उपयोग पहले चन्‍द्रयान-2 और चन्‍द्रयान-3 मिशनों के साथ-साथ वनबेव के दो अभियानों में 72 उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए किया जा चुका है। एलवीएम-3 ने पिछले महीने एम-5 सीएमएस-03 मिशन को भी सफलतापूर्वक पूरा किया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *