insamachar

आज की ताजा खबर

United Nations Secretary-General António Guterres
अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस ने बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की

संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरश ने बांग्‍लादेश पर बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सभी अल्‍पसंख्‍यकों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए। संयुक्‍त राष्‍ट्र बांग्लादेश में हाल की हिंसा पर चिंता जताई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा कि बहुसंख्‍यक समुदाय से संबंध नहीं रखने वाले लोगों की रक्षा की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मोहम्‍मद युनुस की अंतरिम सरकार प्रत्‍येक बांग्‍लादेशी को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पिछले वर्ष अगस्‍त महीने में बर्खास्‍तगी के बाद राजनीतिक अशांति बढ़ने के बाद हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। इस महीने की शुरूआत में इंकलाब मंच के प्रवक्‍ता युवा नेता शरीफ उस्‍मान हादी की हत्‍या ने तनाव को और बढ़ा दिया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने पिछले सप्‍ताह शांति का आह्वान किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *