insamachar

आज की ताजा खबर

Union Home Minister Amit Shah addressed the Abhyudaya Madhya Pradesh Growth Summit in Gwalior, Madhya Pradesh today.
भारत

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में स्ट्रक्चर्ड इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव्स की शुरुआत गुजरात से हुई, जब नरेन्द्र मोदी जी राज्य के मुख्यमंत्री थे। Vibrant Gujarat के नाम से इंडस्ट्रियल समिट को आयोजित करने की वैज्ञानिक शुरुआत मोदी जी ने की, जो काफी सफल हुआ और उससे गुजरात में निवेश भी आया। लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के संतुलित विकास के लिए क्षेत्रीय निवेश कॉनक्लेव की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों में निवेश संबंधी कार्यों की शुरुआत हुई है, जो अन्य राज्यों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा। अमित शाह ने कहा कि आज जो 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, वह देखने में भले ही छोटा लगे, लेकिन किसी एक क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। किसी क्षेत्र की जनता के लिए यह निवेश अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यदि राज्य का संतुलित विकास नहीं होता, तो राज्य आगे नहीं बढ़ सकता, क्योंकि हर क्षेत्र में अपार संभावनाएँ छिपी होती हैं। उन्होंने कहा कि मालवा और चम्बल क्षेत्रों मेंकपास किसानों का बहुत पुराना उत्पाद रहा है, लेकिन उचित दाम नहीं मिलने के कारण कपास की खेती बहुत कम हो गई। अब पीएम मित्र पार्क के माध्यम से फिर से कपास मुनाफे की फसल बन गई है।

अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी विशेषता उसकी भौगोलिक स्थिति है। आधे भारत को यहाँ से बहुत कम परिवहन लागत से सप्लाई किया जा सकता है, लेकिन उसका शत-प्रतिशत दोहन तभी हो सकता है जब मध्य प्रदेश में उद्योग symmetrically लगें। दक्षिणी राज्यों से सटे जिलों में, दिल्ली से सटे क्षेत्रों, जैसे ग्वालियर, में उद्योग लगे, पश्चिम से सटे क्षेत्रों, जैसे धार और झाबुआ में भी उद्योग लगे, तभी भौगोलिक स्थिति का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की क्षेत्रीय निवेश समिट ने राज्य के चहुँमुखी विकास की नींव डालने का काम किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहाँ ग्वालियर से जुड़े 14 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हुआ। विपक्षी पार्टी के नेताओं ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाया, शिवराज सिंह जी ने वह तमगा हटाया, अब मोहन यादव जी प्रदेश को नई ऊर्जा से आगे बढ़ा रहे हैं। इससे मध्य प्रदेश निश्चित तौर पर विकसित राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शानदार राजमार्ग बन चुके हैं, माँ नर्मदा का पानी अधिक से अधिक क्षेत्र में पहुंचाने का काम किया गया है, सिंचाई के रकबे में 17 प्रतिशत वृद्धि हुई है, और पंजाब एवं हरियाणा को पीछे छोड़ कर मध्य प्रदेश ने लगातार सात बार ‘कृषि कर्मण’ अवार्ड जीतने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को विकास के पथ पर सही मायनों में आगे बढ़ाने का कार्य हमारी पार्टी ने किया है।

अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का शत-प्रतिशत दोहन करने के लिए इंदौर में एक मल्टी मॉडेल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है, जो उत्पादन में लगी देश भर की कंपनियों को अपना गोदाम या हब बनाने के लिए आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय मध्य प्रदेश बिजली के क्षेत्र में नेगेटिव राज्य माना जाता था, लेकिन आज मध्य प्रदेश के पास सरप्लस बिजली है। स्वच्छता में भी मध्य प्रदेश ने अन्य राज्यों को पीछे छोड़ा है। मेट्रो के परिचलन में सबसे कम लागत मध्य प्रदेश में आती है। स्टार्टअप के क्षेत्र में भी राज्य ने अच्छा काम किया है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, मिनरल, मिनरल आधारित उद्योग, अक्षय ऊर्जा, लॉजिस्टिक, टेक्सटाइल, फार्मा, आईटी, पर्यटन सहित हर क्षेत्र में इंडस्ट्री लगी है और स्टार्टअप भी बना है। इनमें लगभग 50 प्रतिशत स्टार्टअप महिलाएं चला रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने सिर्फ एक साल में 4 लाख 57 हजार नई MSME इकाइयां स्थापित करने का रिकार्ड स्थापित किया है। इससे माध्यम, लघु और कुटीर उद्योग के मामले में मध्य प्रदेश पूरे भारत में हब बनने जा रहा है और स्टार्टअप एवं इनोवेशन से इसे नई ऊंचाई मिलने वाली है।

अमित शाह ने कहा कि पीएम मित्र पार्क 5F के विजन से बना है, जो किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने का भी काम करता है। इसमें Farm to Fibre, Fibre to Factory, Factory to Fashion, Fashion to Foreign शामिल है, यानि पीएम मित्र पार्क में एक्सपोर्ट तक की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क मध्य प्रदेश में है, जिससे किसानों को फायदा होगा। अमित शाह ने कहा कि टेक्सटाइल और पर्यटन उद्योग सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र हैं, और इन दोनों क्षेत्रों के अनुकूल संरचना मध्य प्रदेश में बन रही है। Ease of Doing Business में भी मध्य प्रदेश ने बहुत अच्छा काम किया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अनेक ऐसे नए क्षेत्रों की नींव डाली जा रही है, जिससे देश को आने वाले दिनों में नए क्षेत्रों में ग्लोबल लीडर बनने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 700 बिलियन डॉलर के रिकार्ड स्तर को पार कर गया है। हमने सेमी-कंडक्टर इंडस्ट्री में देर से ही सही, लेकिन धमाकेदार एंट्री की है और हम देखते ही देखते इस क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि इसके निर्यात की भी शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने डिजिटल इंडिया के माध्यम से सबसे कम समय में सबसे ज्यादा विकास किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने, तब देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या सिर्फ सात करोड़ थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 101 करोड़ हो गई है। अब ब्रॉड्बैन्ड यूजर्स की संख्या भी लगभग 99 करोड़ हो गई है। देश के 95 प्रतिशत हिस्से में 4जी कनेक्टिविटी है और अब 99 प्रतिशत हिस्से में 5जी कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि UPI के माध्यम से Digital Transaction और FinTech के क्षेत्र में हमने बहुत बड़ी छलांग लगाई है। वर्ष 2024-25 में करीब 50 प्रतिशत डिजिटल लेन-देन भारत में हुए हैं। अगस्त 2025 में 25 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2000 करोड़ Digital Transaction करके हमने दुनिया को पीछे छोड़ा है। कोरोना से मुकाबले के दौरान वैक्सीन बनाने और R&D में बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है। आज विश्व की 60 प्रतिशत वैक्सीन भारत में बनती है। मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में हमने अच्छा काम किया है, भारत आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक है। रक्षा निर्यात और रक्षा विनिर्माण को भी रीस्ट्रक्चर किया गया है। Ease of Doing Business में भारत 2014 में 142वें स्थान पर था, आज 63वें स्थान पर हैं। Insolvency and Bankruptcy Code ने एक स्ट्रक्चर्ड आर्थिक व्यवस्था बनाई है।

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत को दुनिया में सर्वप्रथम बनाने के प्रयास किए हैं। पिछली सरकार के समय में 90 हजार किलोमीटर राजमार्ग थे, अब 1 लाख 50 हजार किलोमीटर लंबे राजमार्ग नए बने हैं। फोर लेन हाइवे पहले 18000 किलोमीटर थे, अब 46,000 किलोमीटर बने। ग्रामीण सड़क पहले 3 लाख 81 हजार किलोमीटर थी, अब 7 लाख 84 हजार किलोमीटर बनी। पहले 74 हवाई अड्डे थे, अब इनकी संख्या 163 है। पहले एक भी वंदे भारत ट्रेन नहीं थी, अब 164 वंदे भारत ट्रेन बन रही है और वंदे भारत ट्रेन के कल पुर्जे बनने की शुरुआत मध्य प्रदेश में भी हुई है। पहले एक भी अमृत भारत स्टेशन नहीं था, अब 1337 बन चुके हैं। रेलवे विद्युतीकरण सिर्फ 22 हजार किलोमीटर था, अब 68 हजार किलोमीटर है। मेट्रो कनेक्टेड शहर पहले पाँच थे, अब इनकी संख्या 23 है। पहले सिर्फ 100 ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फ़ाइबर था, अब 2 लाख 14 हजार पंचायतों में ऑप्टिकल फ़ाइबर पहुँच चुका है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने मध्य प्रदेश के युवाओं और राज्य में निवेश करने आए उद्योगपतियों से कहा कि मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति इतनी आकर्षक है कि हर जगह बीज बो कर फसल प्राप्त की जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश की भूमि इतनी उर्वर है कि यहाँ रुपया बो कर करोड़ों कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब राज्य क्षेत्रीय संतुलन से विकास करता है, तब इसका सबसे अधिक फायदा राज्य की जनता और उद्योग जगत को होता है, क्योंकि क्षेत्रीय विशेषता वाली इंडस्ट्री सस्टेन करती है और सफल होती है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनका स्मरण करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पूरा देश एक युगपुरुष, एक स्वप्नद्रष्टा और आधुनिक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव डालने वाले अटल जी की जयंती मना रहा है। अमित शाह ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि आज वह उस भूमि पर हैं, जहां अटल जी का प्रारम्भिक जीवन बीता। उन्होंने कहा कि एक बाल अटल को अटल बिहारी बनाने का काम जिस मिट्टी ने किया, वे उस भूमि पर उपस्थित हैं। अटल जी ने न केवल इस देश को अपनी सांस्कृतिक विरासत बचाने में मदद की, बल्कि उन्होंने अपना पूरा जीवन इस देश के ‘स्व’ को जगाने और स्वराज से सुशासन तक की यात्रा को आगे ले जाने का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि जब अंग्रेजी का बोलबाला हुआ करता था, तब अटल जी ने संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में भाषण देकर हर भारतवासी का दिल जीतने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि पूरा मध्य प्रदेश ट्राइबल क्षेत्र से भर हुआ है। अटल जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले केन्द्र में आदिवासियों के लिए कोई अलग विभाग नहीं था, लेकिन उनके शासनकाल में भारत सरकार में जनजातीय विभाग की स्थापना हुई और ट्राइबल कल्याण की नई यात्रा शुरू हुई। अटल जी जब प्रधानमंत्री बने तब देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश को चुनाव जीतने का जरिया नहीं माना जाता था। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश से चुनाव नहीं जीते जाते की दकियानूसी सोच को खत्म कर अटल जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लागू की, जिसके तहत देश को हर तरफ से जोड़ने वाले छह राजमार्ग का निर्माण कर देश को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के रास्ते पर आगे बढ़ाया गया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अटल जी ने ही पूरी दुनिया के सामने यह सिद्धांत प्रस्थापित किया कि शांति के लिए भी परमाणु शक्ति संपन्न बना जा सकता है। उन्होंने दुनिया भर के विरोध के बावजूद भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया। गृह मंत्री ने कहा कि जब कारगिल में घुसपैठिए घुसे, तब दुनिया भर का दबाव था कि भारत अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जाकर पाकिस्तान से बातचीत करे, लेकिन अटल जी ने दृढ़ता से कहा कि हमने शांति का प्रयास कर दिया, हमारे साथ धोखा हुआ है, अब पाकिस्तान से तब तक बातचीत नहीं हो सकती, जब तक भारत से एक-एक घुसपैठिया खदेड़ न दिया जाए। उन्होंने कहा कि कारगिल में विजय अटल जी के दृढ़-निश्चयी नेतृत्व का परिचायक है। अमित शाह ने कहा कि अटल जी एक महान वक्ता, संवेदनशील कवि और लोक कल्याण को समर्पित नेता थे। उन्हें पूरा जीवन अजातशत्रु माना गया, जबकि राजनीति में रहकर भी अजातशत्रु बनकर मृत्यु का वरण करना बहुत बड़ी बात होती है। अटल जी के खिलाफ उनके विरोधी भी कुछ नहीं बोलते थे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की भी जयंती है। उन्होंने कहा कि पंडित मालवीय जी ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की स्थापना से लेकर गांधीजी के सहयोगी के रूप में और फिर हिन्दू महासभा के सृजन और हिन्दू विचार को जो इस देश का मूल विचार है, उसे बिना किसी संकोच के देश में प्रस्थापित करने का काम किया। आगे चलकर वही बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने अनेक नेता देश को दिए, जिन्होंने इस विचार को आगे बढ़ाया। गृह मंत्री ने कहा कि आज भारत रत्न सी. राजगोपालाचारी की भी पुण्य तिथि है। उन्होंने सी. राजगोपालाचारी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *