अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में संषर्घ विराम योजना के अगले चरण पर चर्चा के लिए इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंयामिन नेतन्याहू से मुलाकात की
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कल रात फ्लोरिडा में गाजा संघर्षविराम योजना के अगले चरण पर चर्चा करने के लिए इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उसे हथियार डालने के लिए ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कार्रवाई के लिए इस्राइल की प्रत्यक्ष भागीदारी भी आवश्यक नहीं होगी।





