insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah accused the Trinamool Congress government of ruining West Bengal due to corruption and misgovernance.
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के कारण पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने का आरोप लगाया

गृह मंत्री अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर राज्‍य में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के कारण पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने का आरोप लगाया। कोलकाता में आज अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर सुरक्षा के मुद्दे पर विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घुसपैठ की समस्या का समाधान करने में विफल रही हैं। आरजी कर और कस्बा विधि महाविद्यालय की दुष्‍कर्म की घटनाओं पर गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 के चुनाव में 3 सीट जीतने वाली पार्टी ने पांच वर्षों में 77 सीट हासिल कर ली हैं।

उन्‍नीस के लोकसभा चुनाव में हमें 41 पर्सेंट वोट मिले और 18 सीटें मिलीं और 21 के विधानसभा चुनाव में हमें 38 पर्सेंट वोट मिले और 77 सीटें मिलीं। ये बहुत बड़ा अंतर जिस पार्टी को केवल तीन सीट मिले थे, वो पार्टी पांच साल के ही अंतराल में 77 सीट प्राप्‍त कर ली।

अमित शाह ने कहा कि अगला चुनाव पश्चिम बंगाल में घुसपैठ रोकने और घुसपैठियों को निकालने के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल सीमा से हो रही घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। हम मोदी जी के नेतृत्‍व में बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही एक ऐसी मजबूत राष्‍ट्रीय ग्रिड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्‍त कर दे। इंसान छोड़ दीजिए, परिंदा भी पैर नहीं मार पाए और न केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की बंगाल सरकार करेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *