insamachar

आज की ताजा खबर

Pattali Makkal Katchi
भारत

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के पहले पट्टली मक्कल काची एन.डी.ए. में शामिल

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले पट्टली मक्कल काची-पीएमके, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए में शामिल हो गई है। ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके महासचिव इडापड्डी के. पलनीसामी ने चेन्नई में पीएमके प्रमुख अंबुमणि रामदास के साथ मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की। इडापड्डी के. पलनीसामी ने कहा कि वे पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में हैं और गठबंधन में और दलों के शामिल होने की संभावना है। पीएमके अध्यक्ष अंबुमणि रामदास ने दावा किया कि तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके नेतृत्व वाला गठबंधन जबरदस्‍त बहुमत से सरकार बनाएगा।

हम तमिलनाडु में ए.डी.एम. के नेतृत्‍व में चुनाव लडेंगे। तमिलनाडु के लोग सत्‍तारूढ़ पार्टी डी.एम.के. से बहुत नाराज हैं। महिला सुरखा, शराब और मादक पदार्थों की लत, सामाजिक न्‍याय जैसे कई मुद्दे हैं। इसलिए ए.आई.ए.डी.एम.के. नेतृत्‍व वाला गठबंधन जबरदस्‍त बहुमत से सरकार बनाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *