insamachar

आज की ताजा खबर

President of the European Council and the President of the European Commission will be the chief guests at the Republic Day celebrations
भारत

गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के निमंत्रण पर दोनों नेता 25 जनवरी से तीन दिन की भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान, दोनों नेता 27 जनवरी को होने वाले 16वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के साथ-साथ एक भारत-यूरोपीय संघ व्यापार मंच का आयोजन भी होने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ 2004 से रणनीतिक साझेदार रहे हैं। 15वां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन 15 जुलाई 2020 को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष फरवरी में यूरोपीय संघ के आयुक्तों के भारत दौरे के बाद से द्विपक्षीय संबंध और गहन हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि 77वें गणतंत्र दिवस और 16वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के नेताओं की भागीदारी से भारत-यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी गहरी होगी और अनेक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *