अमरीकी के राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा संघर्ष समाप्त करने पर अपनी 20 सूत्री शांति योजना के दूसरे चरण का नेतृत्व करने के लिए एक नए शांति बोर्ड के सदस्यों की घोषणा की
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने गजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए बनाई अपनी 20 सूत्री शांति योजना के दूसरे चरण का नेतृत्व करने के लिए नवगठित शांति बोर्ड के सदस्यों की घोषणा की है। यह बोर्ड गजा में शासन, क्षेत्रीय सहयोग, पुनर्निर्माण, निवेश, वित्तपोषण और दीर्घकालिक स्थिरता से संबंधित प्रयासों की निगरानी करेगा। प्रमुख सदस्यों में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, ट्रम्प के करीबी जेरेड कुशनर और अमरीका के उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गैब्रियल शामिल हैं।
ट्रम्प शांति बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे। गजा कार्यकारी बोर्ड में टोनी ब्लेयर, कुशनर, विटकॉफ, तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान, कतर के राजनयिक अली अल थवादि और अन्य शामिल होंगे। यह घोषणा अमरीका की मध्यस्थता से तैयार की गई शांति योजना के दूसरे चरण के शुभारंभ के बाद हुई है।





