insamachar

आज की ताजा खबर

European Union and the South American trade bloc Mercosur have signed a landmark free trade agreement
अंतर्राष्ट्रीय

यूरोपीय संघ और दक्षिण अमरीकी व्‍यापरिक समूह–मर्कोसुर ने महत्‍वपूर्ण मुक्‍त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए

यूरोपीय संघ और दक्षिण अमरीकी व्यापार समूह– मर्कोसुर ने बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के अंतर्गत यूरोपीय संघ और मर्कोसुर देशों- अर्जेंटीना, ब्राजील, पैराग्वे और उरुग्वे के बीच 90 प्रतिशत से अधिक शुल्क में कटौती की जाएगी। हालांकि, कुछ कटौतियां 10 से 15 वर्ष में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएंगी।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉंन डेर लायन ने इसे भू-राजनीतिक सफलता बताया है। उन्‍होंने कहा कि इससे दोनों क्षेत्रों के बीच निर्यात, विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। यह समझौता यूरोपीय संघ के सभी 27 सदस्य देशों पर लागू होगा। हालांकि, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, हंगरी, आयरलैंड और पोलैंड ने इसका विरोध किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *