insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Coast Guard
भारत

भारतीय तटरक्षक और जापान तटरक्षक ने मुंबई में समुद्री प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित संयुक्‍त अभ्‍यास किया

भारतीय तटरक्षक और जापान तटरक्षक ने मुंबई में समुद्री प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित संयुक्‍त अभ्‍यास किया। इससे भारत और जापान के बीच मजबूत नौवहन भागीदारी और स्‍वतंत्र तथा मुक्‍त हिंद-प्रशांत के प्रति पुष्टि सुदृढ़ हुई। अभ्‍यास के अंतर्गत जापान तटरक्षक कमांडेंट एडमिरल योशियो सेगुची ने कल एक उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्‍यालय-पश्चिम का दौरा किया।

एडमिरल सेगुची ने भारतीय तटरक्षक क्षेत्र-पश्चिम के कमांडर महानिरीक्षक भीष्‍म शर्मा से शिष्‍टाचार भेंट की। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग बढ़ाने की आवश्‍यकता पर बल दिया।

दोनों पक्षों ने भारतीय तटरक्षक के प्रदूषण नियंत्रक पोत आईसीजीएस समुद्र प्रहरी पर संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास किया। जापानी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय पोत निर्माण क्षमताओं के आकलन के लिए मझगांव डॉक शिप बिल्‍डर्स लिमिटेड का दौरा भी किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *