insamachar

आज की ताजा खबर

World Economic Forum conference will begin tomorrow in Davos, Switzerland
अंतर्राष्ट्रीय

‘विश्‍व आर्थिक मंच’ सम्मेलन की शुरुआत कल से स्विटजरलैंड के दावोस शहर में होगी

‘विश्‍व आर्थिक मंच’ सम्मेलन की शुरुआत कल से स्विटजरलैंड के दावोस शहर में होगी। यह सम्‍मेलन 23 जनवरी तक चलेगा और विश्‍वभर के तीन हजार से अधिक नेताओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं।

विश्‍व आर्थिक मंच सम्‍मेलन की विषय वस्‍तु – ए स्पिरिट ऑफ डॉयलॉग-। इस बैठक में भाग लेने वालों में चार सौ से अधिक राजनेता, अनेकों राष्‍ट्राध्‍यक्ष, शीर्ष मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के प्रमुख तथा पांच सौ से अधिक पत्रकार शामिल हैं। अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप इस सम्‍मेलन का नेतृत्‍व करेंगे। वे सबसे बड़े अमरीकी प्रतिनिधिमंडल के साथ सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत की भी सम्मेलन में मजबूत उपस्थिति रहेगी।

कई केन्‍द्रीय मंत्री, मुख्‍यमंत्री और एक सौ से अधिक मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी इसमें शामिल होंगे। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरश, अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्‍टालिना जोर्जिवा और विश्‍व बैंक के अध्‍यक्ष अजय बंगा युक्रेन और गाजा सहित विश्‍व की कई प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *