insamachar

आज की ताजा खबर

Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan
भारत

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे भारत-यू.ए.ई. की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। राष्‍ट्रपति बनने के बाद यह उनकी तीसरी आधिकारिक यात्रा है। यह यात्रा हाल ही में हुए उच्‍चस्‍तरीय आदान–प्रदानों पर आधारित है, जिनमें 2024 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान और 2025 में दुबई के क्राउन प्रिंस तथा संयुक्‍त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री शेख हमदान बिन मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम की यात्राएं शामिल हैं। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात व्‍यापार, निवेश, रक्षा तथा ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं, यह व्‍यापक आर्थिक साझेदारी समझौते जैसे ढांचों द्वारा सहायता प्राप्‍त मजबूत और बढ़ते आर्थिक संबंधों को दर्शाती है। वार्ता में पश्चिम एशिया में हो रहे घटनाक्रमों सहित पारस्‍परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्‍मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *