insamachar

आज की ताजा खबर

Defence News भारत

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान फिर शुरू किया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए आज सुबह तलाश अभियान फिर शुरू किया। इस काम में सेना के हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने कल चतरू क्षेत्र के मन्‍डराल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में अभियान शुरू किया। इस दौरान गोलीबारी और आतंकवादियों के अचानक ग्रेनेड हमले में आठ जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्गम इलाके और कम दृश्यता के कारण देर रात अभियान रोकना पड़ा था।

आज तड़के सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों ने अभियान फिर से शुरू किया और घेराबंदी सख्त कर दी। खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के संदेह में दो से तीन आतंकवादी इलाके में मौजूद हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *