नासा का विशाल रॉकेट ‘आर्टेमिस II’ मिशन के लिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित लॉन्च पैड पर पहुंच गया
नासा का विशाल रॉकेट ‘आर्टेमिस II’ मिशन के लिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित लॉन्च पैड पर पहुंच गया है। आर्टेमिस मिशन नासा का चंद्रमा पर मानव वापसी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इस मिशन का 6 फरवरी को प्रक्षेपण होगा। इसके बाद फरवरी, मार्च और अप्रैल में भी इसके प्रक्षेपण के अवसर होंगे। आर्टेमिस द्वितीय पहला मानवयुक्त चंद्र फ्लाईबाई मिशन है। इसे नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान और एसएलएस रॉकेट का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
नासा के रीड वाइजमैन, विक्टर ग्लोवर और क्रिस्टीना कोच तथा कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री जेरेमी हैनसेन सहित चालक दल चंद्रमा के चारों ओर 10 दिन की यात्रा पर निकलेगा। यह दिसंबर 1972 में अपोलो-17 के चंद्रमा पर उतरने के बाद पहला मानवयुक्त चंद्र फ्लाईबाई होगा। आर्टेमिस-3 का भी प्रक्षेपण अगले वर्ष के लिए निर्धारित है।





