भारत ने नैतिक शासन और वैश्विक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए ‘रिस्पॉन्सिबल नेशन्स इंडेक्स’ का शुभारंभ किया
भारत ने नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन(WIF) के तत्वावधान में ‘जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स-RNI)’का शुभारंभ किया। यह सूचकांक नैतिक शासन, सामाजिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण तथा वैश्विक उत्तरदायित्व जैसे मानकों के आधार पर देशों के मूल्यांकन के लिए एक व्यापक वैश्विक ढांचा प्रस्तुत करता है, जो शक्ति और आर्थिक समृद्धि जैसे पारंपरिक संकेतकों से आगे बढ़कर आकलन करता है।
उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में राम नाथ कोविंद ने सतत राष्ट्रीय और वैश्विक प्रगति के लिए नैतिक शासन, समावेशी विकास और नैतिक दायित्व को आधारभूत स्तंभ बताया।
‘जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स-RNI)’ वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के नेतृत्व में तीन वर्षों तक चले शैक्षणिक एवं नीतिगत शोध पहल का परिणाम है, जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) मुंबई के प्रमुख विद्वानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत “मानव कल्याण से वैश्विक संरक्षण तक: 21वीं सदी में उत्तरदायित्व, समृद्धि और शांति पर पुनर्विचार” विषय पर एक विशेषज्ञ पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने की, जिसमें परस्पर जुड़े विश्व में राष्ट्रीय सफलता की नई परिभाषा पर विचार-विमर्श किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के संस्थापक एवं सचिव सुधांशु मित्तल ने कहा कि RNI शक्ति-केंद्रित मापदंडों से हटकर उत्तरदायित्व-केंद्रित मूल्यांकन की दिशा में एक प्रतिमान बदलाव (पैराडाइम शिफ्ट) का प्रतिनिधित्व करता है, जो शासन के परिणामों को नैतिक और मानवीय मूल्यों के साथ जोड़ता है।
कार्यक्रम का समापन जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स-RNI) रिपोर्ट के जारी करने के साथ खत्म हुआ, जो जिम्मेदार राष्ट्रत्व और सहयोगात्मक अंतरराष्ट्रीय प्रगति पर वैश्विक संवाद की शुरुआत को दर्शाता है।




