राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा – अमरीका, ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने के लिए बल का प्रयोग नहीं करेगा
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने के लिए बल का प्रयोग नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने आर्कटिक द्वीप पर वाशिंगटन को स्वामित्व दिए जाने की अपनी मांग दोहराई है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे ग्रीनलैंड के अधिग्रहण पर चर्चा के लिए तत्काल बातचीत शुरू करना चाहते हैं। ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र है। डेनमार्क, अमरीका का सहयोगी देश भी है। अमरीका और डेनमार्क उन 32 उत्तरी अमरीका और यूरोपीय देशों में शामिल हैं, जो नाटो नामक सैन्य गठबंधन बनाते हैं। ग्रीनलैंड का कहना है कि वह अमरीका का हिस्सा नहीं बनना चाहता, जिसका द्वीप पर पहले से ही एक सैन्य अड्डा है। ट्रंप ने कहा कि अमरीका ने ग्रीनलैंड के अधिग्रहण के लिए बातचीत शुरू की है क्योंकि अमरीका के अलावा कोई भी देश इसे सुरक्षित करने की स्थिति में नहीं है।





