insamachar

आज की ताजा खबर

Former Congress MP Sajjan Kumar
भारत

पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार 1984 दिल्ली दंगों में हिंसा भड़काने संबंधी मामले में बरी

दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 1984 के दंगों में दिल्ली के जनकपुरी और विकासपुरी इलाकों में हिंसा भड़काने से संबंधित मामले में आज बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश दिग्‍विनय सिंह ने मौखिक रूप से संक्षिप्त आदेश में 78 वर्षीय कुमार को बरी कर दिया।

अगस्त 2023 में, एक अदालत ने सज्जन कुमार पर दंगा भडकाने और शत्रुता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था, जबकि हत्या और आपराधिक साजिश के आरोपों से बरी कर दिया था। फरवरी 2015 में एक विशेष जांच दल ने दंगों के दौरान जनकपुरी और विकासपुरी इलाकों में हुई हिंसा की शिकायतों के आधार पर सज्जन कुमार के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं।

पहली एफआईआर जनकपुरी में हुई हिंसा से संबंधित थी, जहां 1 नवंबर 1984 को सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की हत्या कर दी गई थी। दूसरी एफआईआर गुरचरण सिंह के मामले में दर्ज की गई थी, जिन्हें कथित तौर पर 2 नवंबर 1984 को विकासपुरी में जला दिया गया था।

सज्जन कुमार वर्तमान में जेल में हैं। उसे पिछले वर्ष 25 फरवरी को एक निचली अदालत ने सरस्वती विहार क्षेत्र में 1 नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुंदीप सिंह की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *