भारत और यूरोपीय संघ अगले सप्ताह नई दिल्ली में नए सुरक्षा और रक्षा भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार
भारत और यूरोपीय संघ के बीच अगले सप्ताह नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन में नए सुरक्षा और रक्षा भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ रणनीतिक संबंध और मजबूत होंगे। यूरोपीय संघ में विदेश नीति प्रमुख काजा कलास ने कल शाम फ्रांस में यूरोपीय संसद में संबोधन के दौरान इसकी घोषणा की।
काजा कलास ने कहा कि इस समझौते से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करने के साथ समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और साइबर सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग मजबूत होगा। काजा कलास ने कहा कि यूरोप भारत के साथ एक नया शक्तिशाली एजेंडा पेश करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ भारत के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदारों में से एक है। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक घटनाक्रमों में भारत और यूरोपीय संघ दोनों को एक साथ काम करके फायदा होगा। सुरक्षा के अलावा यूरोपीय संघ और भारत आवाजाही के बारे में सहयोग के लिए समग्र ढांचे पर समझौता ज्ञापन को भी अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं। इससे कारीगरों, विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और उच्च कौशल पेशेवरों की आवाजाही आसान होगी तथा अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। काजा कलास ने कहा कि यूरोपीय संघ का लंबे समय से लंबित यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता को अंतिम रूप देने का लक्ष्य है। इस समझौते पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फ़ॉन डेर लॉयन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष अंतोनियो कोस्ता की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर होंगे। ये दोनों गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। वे 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 16वें भारत-यूरोपीय संघ की सह-अध्यक्षता करेंगे।





