insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi spoke with Brazilian President Lula da Silva over the phone.
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा से फोन पर बात-चीत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा का टेलीफोन कॉल आया। दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और आने वाले वर्ष में इसे और भी ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

पिछले वर्ष ब्रासीलिया और दक्षिण अफ्रीका में हुई अपनी मुलाकातों को याद किया। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, कृषि और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने साझा चुनौतियों से निपटने में सुधारित बहुपक्षवाद के महत्व पर भी बल दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति लूला का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *