insamachar

आज की ताजा खबर

Prime Minister Narendra Modi addressed the Shikshapatri Bicentenary Festival
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शिक्षापत्री द्विशताब्दी महोत्सव को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज शिक्षापत्री द्विशताब्दी महोत्सव के अवसर पर वीडियो संदेश के माध्यम से अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सभी भगवान स्वामीनारायण की शिक्षापत्री के 200 वर्ष पूरे होने के इस विशेष अवसर के साक्षी हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि द्विशताब्दी समारोह में शामिल होना सभी के लिए सौभाग्य का क्षण है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस पवित्र काल में वे सभी संतों को नमन करते हैं और भगवान स्वामीनारायण के करोड़ों अनुयायियों को द्विशताब्दी उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

भारत हमेशा से ज्ञान के मार्ग पर समर्पित रहा है, इस बात पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हजारों साल पुराने वेद आज भी प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि संतों और ऋषियों ने अपने समय की आवश्यकताओं के अनुसार वेदों के आलोक में प्रणालियां विकसित कीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वेदों से उपनिषदों का जन्म हुआ, उपनिषदों से पुराणों का जन्म हुआ और श्रुति, स्मृति, कथावाचन और गायन के माध्यम से यह परंपरा आज भी सशक्त बनी हुई है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि विभिन्न युगों में महान संतों, द्रष्टाओं और विचारकों ने समय की आवश्यकताओं के अनुरूप इस परंपरा में नए अध्याय जोड़े। उन्होंने कहा कि भगवान स्वामीनारायण के जीवन के प्रसंग सर्वविदित हैं और वे जनशिक्षा और जनसेवा से गहराई से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि इस अनुभव को सरल शब्दों में समझाया गया है और शिक्षापत्री के माध्यम से भगवान स्वामीनारायण ने जीवन के लिए अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि द्विशताब्दी समारोह शिक्षापत्री से सीखे जा रहे नए पाठों और उसके आदर्शों को दैनिक जीवन में किस प्रकार अपनाया जा रहा है, इसका आकलन करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भगवान स्वामीनारायण का जीवन आध्यात्मिक साधना और सेवा दोनों का प्रतीक था। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि आज उनके अनुयायी समाज, राष्ट्र और मानवता के लिए समर्पित अनेक अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित परियोजनाएं, किसानों के कल्याण के प्रति संकल्‍प और जल से जुड़ी पहलें वास्तव में सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संतों को सामाजिक सेवा के प्रति निरंतर अपनी जिम्मेदारियों का विस्तार करते देखना अत्यंत प्रेरणादायक है।

देश में स्वदेशी और स्वच्छता जैसे जन आंदोलनों की प्रगति पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “लोकल के लिए वोकल” मंत्र की गूंज हर घर तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि जब इन प्रयासों को ऐसे अभियानों से जोड़ा जाएगा, तो शिक्षापत्री की द्विशताब्दी का उत्सव और भी यादगार बन जाएगा। उन्होंने कहा कि देश ने प्राचीन पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ज्ञान भारतम मिशन शुरू किया है और सभी प्रबुद्ध संगठनों से इस कार्य में अधिक सहयोग देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि भारत के प्राचीन ज्ञान और उसकी पहचान को संरक्षित किया जाना चाहिए और ऐसे संगठनों के सहयोग से ज्ञान भारतम मिशन की सफलता नई ऊंचाइयों को छुएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में देश सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मना रहा है और सोमनाथ मंदिर के पहले विध्वंस से लेकर अब तक, देश इस पर्व के माध्यम से एक हजार वर्ष की यात्रा का स्मरण कर रहा है। प्रधानमंत्री ने सभी से इस उत्सव में शामिल होने और इसके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए अपने संबोधन का समापन किया कि अनुयायियों के प्रयासों से भारत की विकास यात्रा भगवान स्वामीनारायण के आशीर्वाद से निरंतर चलती रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *