insamachar

आज की ताजा खबर

Representatives from Russia, Ukraine, and the United States held the first round of peace talks in Abu Dhabi.
अंतर्राष्ट्रीय

रूस, यूक्रेन और अमरिका के प्रतिनिधियों ने अबू धाबी में शांति वार्ता के पहले दौर की बातचीत की

रूस, यूक्रेन और अमरीका के प्रतिनिधियों ने यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के बारे में कल अबूधाबी में पहले दौर की वार्ता की। रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार वर्ष से चल रहे संघर्ष के दौरान यह पहली बैठक थी जिसमें तीनों देश के प्रतिनिधि शामिल हुए।

अमरीकी अधिकारियों ने बताया कि कल की बातचीत रचनात्‍मक रही। बातचीत आज भी जारी रहेगी। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को युद्ध समाप्‍त करने के लिए तैयार होना होगा। पहले दिन की वार्ता के बाद वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि त्रिपक्षीय बैठक से अभी कोई निर्णय निकालना जल्‍दबाजी होगी। राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन तथा अमरीका के विशेष दूत स्‍टीव विटकॉफ और जेयर्ड कुशनर के बीच मॉस्‍को में हुई लंबी बैठक के बाद यह त्रिपक्षीय बातचीत हो रही है। संयुक्‍त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्‍दुल्‍ला बिन जायद अल नह्यान ने वार्ता शुरू होने का स्‍वागत किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *