देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक हजार चार सौ 16 करोड़ डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है। 16 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में यह बढ़कर सात सौ एक अरब डॉलर से अधिक हो गया। रिजर्व बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में नौ अरब साठ करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और पिछले सप्ताह यह पांच सौ साठ अरब 50 करोड़ डॉलर हो गया।





