भारत ने कल गुवाहाटी में पांच मैचों की टी-ट्वेटी क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने श्रृंखला में तीन-शून्य की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
भारत ने दस ओवर में दो विकेट खोकर 154 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 68 रन और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 26 गेंद में 57 रन बनाए। अभिषेक शर्मा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तेजी से अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
उन्होंने केवल 14 गेंद में अर्द्धशतक लगाया। जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। चौथा टी-20 मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।





