insamachar

आज की ताजा खबर

flights canceled in the US
अंतर्राष्ट्रीय

अमरीका में भीषण शीतकालीन तूफान से बिजली आपूर्ति ठप, हजारों उड़ानें बाधित और कई लोगों मौत

अमरीका में तेज शीतकालीन तूफान से दस लाख से अधिक लोगों पर बिजली आपूर्ति का असर पडा है, हजारों उड़ानें बाधित हुई हैं और सात लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण से उत्तर-पूर्व की ओर भीषण ठंड और बर्फबारी फैल गई है। टेनेसी में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। तूफान के कारण देशभर में हवाई यात्रा ठप्प पड़ी है। शुक्रवार से अब तक 30 हजार से अधिक उड़ानें अस्त-व्यस्त हो गई हैं और 18 हजार से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी है। विमान कपंनियों ने वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर लगभग सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि लागुआर्डिया और अन्य प्रमुख हवाई अड्डे ठप्प पड़े हैं या पूरी तरह बंद हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *