अमरीका में भीषण शीतकालीन तूफान से बिजली आपूर्ति ठप, हजारों उड़ानें बाधित और कई लोगों मौत
अमरीका में तेज शीतकालीन तूफान से दस लाख से अधिक लोगों पर बिजली आपूर्ति का असर पडा है, हजारों उड़ानें बाधित हुई हैं और सात लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण से उत्तर-पूर्व की ओर भीषण ठंड और बर्फबारी फैल गई है। टेनेसी में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। तूफान के कारण देशभर में हवाई यात्रा ठप्प पड़ी है। शुक्रवार से अब तक 30 हजार से अधिक उड़ानें अस्त-व्यस्त हो गई हैं और 18 हजार से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी है। विमान कपंनियों ने वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर लगभग सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि लागुआर्डिया और अन्य प्रमुख हवाई अड्डे ठप्प पड़े हैं या पूरी तरह बंद हैं।





