insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi and European Commission President Ursula von der Leyen announced this historic achievement at the 16th India-EU Summit
अंतर्राष्ट्रीय

भारत-यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते की घोषणा को प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय मीडिया जगत ने व्‍यापक रूप से प्रचारित और प्रसारित किया

भारत-यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते की घोषणा को प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय मीडिया जगत ने व्‍यापक रूप से प्रचारित और प्रसारित किया है। उन्‍होंने इसे ऐतिहासिक और अब तक का सबसे बड़ा समझौता बताया है।

यूरोप, अमरीका और बहुपक्षीय मंचों पर प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय प्रकाशकों ने भारत–यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते को वैश्‍विक आर्थिक कूटनीति में निर्णायक क्षण बताया है। बीबीसी, फाइनेनशियल टाइम्‍स, द गार्जियन, यूरो न्‍यूज, डी डब्‍ल्‍यू, फ्रांस 24, ले मॉन्डे जैसे ब्रिटेन और यूरोपीय मीडिया ने समझौते की महत्‍वकांक्षा का उल्‍लेख किया है। इनमें कहा गया है कि यह समझौता भारत या यूरोपीय संघ द्वारा अब तक किया गया सबसे बड़ा व्‍यापार समझौता है। अमरीका में, ब्लूमबर्ग, द वॉल स्ट्रीट जर्नल, द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनबीसी और एसोसिएटेड प्रेस ने वैश्विक व्यापार संरचना पर समझौते के व्यापक प्रभावों पर ध्यान केंद्रित किया। सीएनएन इंटरनेशनल और अल जज़ीरा जैसे वैश्विक प्रसारकों ने इस मुक्त व्यापार समझौते को एक बड़ा भू–राजनीतिक और आर्थिक पुनर्गठन बताया, जबकि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट और एबीसी ऑस्ट्रेलिया सहित एशिया–प्रशांत मीडिया ने क्षेत्रीय आपूर्ति श्रृंखलाओं और उभरते बाजारों के व्यापार की गतिशीलता पर इसके प्रभाव पर जोर दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *