बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े पर पहुंचा। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के साथ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 267.75 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,221.06 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय यह 354.48 अंक तक उछल गया था। कारोबार खत्म होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,15,94,033.72 करोड़ रुपये (पांच लाख करोड़ डॉलर) रहा। निवेशकों की संपत्ति लगातार नौवें कारोबारी सत्र में बढ़ी।