insamachar

आज की ताजा खबर

Share Market
बिज़नेस

तेजी के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

शेयर बाजारों के शुक्रवार को नए शिखर पर पहुंचने के बाद दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों में मुनाफावसूली हावी होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान एक समय स्थानीय शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गए थे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 7.65 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 75,410.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 218.46 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 75,636.50 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी पहुंच गया था।

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 11 अंक के मामूली बदलाव से 22 हजार 957 के स्‍तर पर दर्ज हुआ।

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 83.11 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक इक्विटी बाजारों में कमजोरी से निवेशक धारणा प्रभावित हुई लेकिन विदेशी पूंजी की आवक फिर शुरू होने और कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता ने बाजार को समर्थन देने का काम किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *